Choor Choor Khwab | Cover | Prabhjee Kaur

Choor Choor Khwab | Cover | Prabhjee Kaur

Prabhjee Kaur | 270 Listens

play_arrow Play
file_download
playlist_add Add To
favorite_border

Lyrics

Listen to this beautiful cover of Choor Choor Khwab in the voice of Prabhjee Kaur.

Lyrics :-
आए नहीं किनारा कहीं भी नज़र
डूबे मेरी कश्तियाँ
शाम-ओ-सहर ढूँढता हूँ तेरा निशाँ
जाने तू है कहाँ

यादों के पल छोड़ गई जो तू
मैं उन में घुल सा गया
कभी लगे तू यहीं खड़ी मुझे इशारों से बुलाए
धोका है मेरी नज़र का सारा

चूर-चूर ख़ाब है और दर्द बेहिसाब है
ज़हन में अधूरी सी बात है, ओ
चूर-चूर ख़ाब है, दर्द बेहिसाब है
दिन में भी छाई जैसे रात है, ओ

धूप में तपी अब मेरी हर आस है
तेरी ख़ुशबू ही महज़-एक-ख़ाब था
रेंगती हुई अब चल रहीं हैं साँसें
तेरा पास आना एक राज़ था

छोटी सी दुनियाँ मैंने बसा ली है अपनी
फिर भी ना जाने क्यूँ है तेरी क़मी
चाहे कितना भी अब मैं ख़ुद को मना लूँ
तुझ को भुला ना पाऊँ, सही

चूर-चूर ख़ाब है और दर्द बेहिसाब है
ज़हन में अधूरी सी बात है, ओ
चूर-चूर ख़ाब है, दर्द बेहिसाब है
दिन में भी छाई जैसे रात है, ओ

ज़हर बन रहा अब वक़्त का ये पहर
तेरी ही तलाश में दर-दर मारा हूँ
आँखों से रोशनी ओझल हो रही है
अब यहीं ना मैं दम तोड़ दूँ

मीट ना सका फ़ासला, तूने की है ना वफ़ा
मिल भी जाओ तो मैं और क्या कहूँ?
क्या मुझ से भूल हो गई, ये कैसी सज़ा है
तेरी एक नज़र का मैं प्यासा हूँ (whoa)

चूर-चूर ख़ाब है (aye-aye, aye-aye), दर्द बेहिसाब है (aye-aye, aye-aye)
चूर-चूर ख़ाब है (aye-aye, aye-aye), दर्द बेहिसाब है (aye-aye, aye-aye)
चूर-चूर ख़ाब है (aye-aye, aye-aye), दर्द बेहिसाब है (aye-aye, aye-aye)
चूर-चूर ख़ाब है और दर्द बेहिसाब है

चूर-चूर ख़ाब है और दर्द बेहिसाब है
ज़हन में अधूरी सी बात है, ओ
चूर-चूर ख़ाब है, दर्द बेहिसाब है
दिन में भी छाई जैसे रात है, ओ

चूर-चूर ख़ाब है और दर्द बेहिसाब है
ज़हन में अधूरी सी बात है, ओ
चूर-चूर ख़ाब है, दर्द बेहिसाब है
दिन में भी छाई जैसे रात है, ओ

Original Song Credit

Singer & Performer : Prabhjee Kaur
Songwriter, Composer : Krsna Solo
Song Production, Mixing & Mastering : Krsna Solo
Director & Camera : Krsna Solo
Vocals Recorded at Panoctave Studios, Mumbai

Cover Song Credit

Prabhjee Kaur