Humare Saath Shree Raghunath | Cover | Aviraas

Humare Saath Shree Raghunath | Cover | Aviraas

Aviraas | 845 Listens

play_arrow Play
file_download
playlist_add Add To
favorite_border

Lyrics

Listen to this beautiful cover of Humare Saath Shree Raghunath in the voice of Aviraas.

Lyrics :-
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ।
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ॥

किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता ॥

तेरे स्वामी…
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता ।
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता ॥

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥

ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ।
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ॥

ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ।
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ॥

रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता ।
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता ॥

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ।
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥

विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ।
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ॥
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ।
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ॥

उन्ही का…
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता ।
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता ॥

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥

हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ।
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ॥
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ।
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ॥

उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता ।
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता ॥

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥

हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ।
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ॥

शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता…
किस बात की चिंता…
किस बात की चिंता…

Original Song Credit

Traditional

Cover Song Credit

Vocals: Aviraas
Tabla: Sukhwinder Singh (Raju)
Acoustic Guitar: Dheeraj Banerjea
Sarod: Niloyendu
Cello: Norlene