Kali Kali Zulfon Ke | Cover | Madhur Sharma

Kali Kali Zulfon Ke | Cover | Madhur Sharma

Madhur Sharma | 3863 Listens

play_arrow Play
file_download
playlist_add Add To
favorite_border

Lyrics

Listen to this beautiful cover of Kali Kali Zulfon Ke in the voice of Madhur Sharma.

Lyrics :-
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

आप इस तरह तो होश उठाया ना की जिए
यु बन सवर के सामने आया ना की जिए

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

ना छेड़ो हमें हम सताए हुए है
बहुत जख्म सीने पे खाए हुए है
सितमगर हो तुम खूब पहचानते है
तुम्हारी अदाओ को हम जानते है
दगा बाज़ हो तुम सितम ढाने वाले
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले
ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक
तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक
हमारी तरफ से निगाहें हटा लो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

मस्त आँखों की बात चलती है
मैयकशी करवटे बदलती है
बन सवर कर वो जब निकलते है
दिलकशी साथ साथ चलती है
हार जाते है जितने वाले
वो नज़र ऐसी चाल चलती है
जब हटाते है रुख से जुल्फों को
चाँद हस्ता है रात ढलती है
वादाकश जाम तोड़ देते है
जब नज़र से शराब ढलती है
क्या क़यामत है उनकी अंगड़ाई
खीच के गोया कमान चलती है
यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए
जैसे नगन कई मचलती है

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

सम्भालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी
दिखाओ ना हस हस के आंखे शराबी
सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है
हसीनो पे हमको भरोसा नहीं है
उठते है नज़रे तो गिरती है बिजली
अदा जो भी निकली क़यामत ही निकली
जहा तुमने चेहरे से आँचल हटाया
वही एहले दिल को तमाशा बनाया
खुदा के लिए हम पे डोरे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

सदा वार करते हो तेरे जाफा का
बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का
ये नागन सी जुल्फे ये ज़हरीली नज़रे
वो पानी ना मांगे ये जिसको भी डस ले
वो लुट जाए जो तुमसे दिल को लगाए
फिरे हसरतों का जनाजा उठाए
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत
कही और जाके अदाए उझालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

दीवाना मेरा दिल है दीवाने को क्या कहिए
ज़ंजीर में जुल्फों की फस जाने को क्या कहिए

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

ये झूटी नुमाइश ये झूटी बनावट
फरेबे नज़र है नज़र की लगावट
ये सुन्दल से केसू ये अरीश गुलाबी
ज़माने में लायेंगे इक दिन खराबी
फ़ना हमको करदे ना ये मुस्कुराना
अदा काफिराना चालान जालिमाना
दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको
सिखाओ ना उल्फत के अंदाज हमको
किसी और पर ज़ुल्फ़ का जाल डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

Original Song Credit

Ustad Nusrat Fateh Ali Khan

Cover Song Credit

🎤Singer : Madhur Sharma
Music Arrangement & Production: Swapnil Tare
Harmonium : Chirag Soni
Guitars & Strokes: Shomu Seal
Guitars and strokes recorded by Nikita bharani
Tabla & Percussions : Pulkeet Kakkad
Tabla Recorded by Bhaskar Sharma (EM Square Studio)
Drums: Moin Farooqui
Sarangi: Khalid Khan
Vocal Recorded by Saikat Sarkar (Paresh Music)
Recording Assistant : Mohit Karlwa
Mixing & Mastering: Hanish Taneja

Video Produced By - Tushar Agarwal