Naam Hai Tera Taranhara | Cover | Prakash Gandhi

Naam Hai Tera Taranhara | Cover | Prakash Gandhi

Prakash Gandhi | 86 Listens

play_arrow Play
file_download
playlist_add Add To
favorite_border

Lyrics

Listen to this beautiful cover of Naam Hai Tera by Prakash Gandhi.

Lyrics :-
नाम है तेरा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा,

तुमनें तारे लाखोँ प्राणी,
ये संतो की वाणी हैं,
तेरी छवि पर मेरे भगवन,
ये दुनीयाँ दीवानी है,
भाव से तेरी पूजा रचाऊँ,
जीवन में मंगल होगा,

सुरवर मुनिवर जिनके चरण में,
निसदिन शीश झुकातें हैं,
जो गाते हैं प्रभु की महिमा
वो सब कुछ पा जाते हैं,
अपने कष्ट मिटाने को तेरे,
चरणोँ का वंदन होगा,

मन की मुरादेँ लेकर स्वामी,
तेरे चरण में आएँ हैं,
हम है बालक तेरे चरण में,
तेरे ही गुण गातें हैं,
भव से पार उतरने को तेरे,
गीतों का संगम होगा,

नाम है तेरा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,
जिनकी प्रतिमा इतनी सुंदर,
वो कितना सुंदर होगा,

Original Song Credit

Traditional

Cover Song Credit

Title :- Naam Hai Tera Taranhara
Singer :- Prakash Gandhi
Music :- Gandhi Brothers (Prakash-Subhash Gandhi)
Lyrics :- Traditional
Mix-Mastered :- GBR Studio, Jodhpur (+91-9672222053)
Video :- Amarpal Dhaka & Sanjeev Dhaka